एटा: निधौली कलां स्वास्थ्य केन्द्र पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन।

*एटा: निधौली कला स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ विदाई समारोह।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

स्वास्थ्य कर्मी को गाजे बाजे के साथ दी विदाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सेवानिवृत्त स्वास्थ कर्मी को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।

निधौलीकलां (एटा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निधौलीकलां में वर्षों तक अपनी निष्ठा और समर्पण से स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी श्रीमती संतोष गुप्ता सोमवार को सेवानिवृत्त हो गईं। उनको सभी ने गाजे बाजे के साथ विदाई दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम सिंह ने कहा कि श्रीमती संतोष गुप्ता ने वर्ष 1989 से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। लगभग 36 वर्ष के लंबे कार्यकाल में उन्होंने ग्रामीण अंचलों में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण अभियान, और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों में उल्लेखनीय योगदान दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनुज कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अपने संबोधन में भावुक होते हुए श्रीमती गुप्ता ने कहा, ?मैंने हमेशा प्रयास किया कि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिले। सहयोगियों का साथ और जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी पूंजी रही।? उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सेवा से निवृत्त होने के बाद भी समाज की भलाई के लिए प्रयासरत रहेंगी। बाद में समारोह में मौजूद सभी स्टाफ कर्मियों ने श्रीमती गुप्ता का माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह देकर गाजे बाजे के साथ विदाई दी। समारोह में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में
डॉ भगवान दास, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ शशांक, डॉ राहुल यादव, चेयरमेन प्रतिनिधि मोनी गुप्ता, पूर्व चेयरमेन देवलाल लोधी, प्रधान प्रतिनिधि मानपाल कुशवाह, रूपकिशोर गुप्ता, राजीव गुप्ता राजू, राजकुमार गुप्ता, मोहित गुप्ता लोकेश गुप्ता, बसन्त गुप्ता, ज्योति गुप्ता, वर्षा गुप्ता, वीरेश यादव आदि समस्त स्टाफ मौजूद था।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।