जोधपुर उच्च न्यायालय के 4 न्यायाधिपति श्रीगंगानगर पहुंचे

श्रीगंगानगर में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के चार वरिष्ठ न्यायाधिपति एक महत्वपूर्ण दौरे पर पहुंचे हैं। इन न्यायाधिपतियों में न्यायाधिपति फरजंद अली, न्यायाधिपति चंद्रशेखर, न्यायाधिपति मनोज गर्ग और न्यायाधिपति बलजिंदर सिंह संधू शामिल हैं।
न्यायाधिपतियों का श्रीगंगानगर बार संघ कार्यालय में बार अध्यक्ष जसवंत भादू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सादुलशहर और श्रीकरणपुर का कार्यक्रम
* सादुलशहर: चारों न्यायाधिपति सादुलशहर में नव-स्थापित अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (ADJ) कोर्ट और नए न्यायालय भवन का उद्घाटन करेंगे।
* श्रीकरणपुर: अपराह्न 3 बजे, न्यायाधिपति मनोज गर्ग श्रीकरणपुर पहुंचेंगे, जहां बार संघ श्रीकरणपुर उनका स्वागत करेगा। वे न्यायालय परिसर में वाहन पार्किंग का शिलान्यास भी करेंगे।
इस दौरे की जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता ने दी है।