इंदौर कमिश्नर ऑफिस पर सिंधी समाज का प्रदर्शन:अहमदाबाद में छात्र की हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग

  • गुरुवार को इंदौर के सिंधी समाज की विभिन्न पंचायत व संगठनों के प्रतिनिधियों ने इंदौर कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया। साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। बीते दिनों अहमदाबाद में सिंधी समाज के एक छात्र की हत्या के मामले को लेकर ये प्रदर्शन किया गया।
  • समाजसेवी प्रकाश राजदेव और नरेश फूंदवानी ने बताया कि दस दिन पहले अहमदाबाद के मनी नगर में एक स्कूल में सिंधी समाज के एक बालक नयन की स्कूल परिसर में ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लड़कों के खिलाफ नयन ने पहले ही अनहोनी होने की जानकारी अपने परिवार को दी थी। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को इसकी शिकायत की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। नयन की हत्या से पूरे देश में सिंधी समाज में रोष व्याप्त है।
  • सिंधी समाज की विभिन्न पंचायतों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा इंदौर कमिश्नर ऑफिस पर हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी की गई और गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। मांग की है कि हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए और स्कूल की मान्यता रद्द की जाना चाहिए। प्रदर्शन में डॉ.जय कुमार परियानी, लालचंद छाबड़ा, अजय शेवानी, नानक दावानी, राम मंगलानी, गिरधारी लाल गुरेजा, मंशाराम राजानी, राजेंद्र सचदेव आदि शामिल हुए।