हरदोई में प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, विवाद के बाद प्राइवेट पार्ट पर हमला, गंभीर हालत में रेफर

हरदोई। बुधवार की देर रात मल्लावां थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब राजस्थान से आया युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। प्रेमी की पहचान रंजीत के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में प्रेमिका ने अचानक प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। हमले से रंजीत गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची मल्लावां पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मोहल्ले में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम संबंध से जुड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि घायल युवक की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
इस सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों को दहला दिया है। वहीं पुलिस पूरे प्रकरण की तहकीकात कर रही है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके।