कुशीनगर में अज्ञात चोरों ने घर से लाखों का सामान उड़ाया, गांव में दहशत

कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के कंठीछपरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण, कपड़े और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार चोर देर रात घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे दो लोहे के बॉक्स उठा ले गए। बाद में दोनों बॉक्स को गांव के उत्तर-पूर्व कोने में स्थित राजेन्द्र शर्मा के खेत में ले जाकर तोड़ दिया गया।

बॉक्स से करीब 7 तोले सोने के जेवरात, 2 चांदी के जेवर, लगभग 20 साड़ियां और करीब 4 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली तो घटना का पता चला। ग्रामीणों की मदद से खोजबीन करने पर बॉक्स खेत में टूटा हुआ बरामद हुआ।

पीड़ित परिवार ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी है और कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।