नाबालिग बच्ची का शव खेत में मिला, ग्रामीणों ने एटा रोड किया जाम

फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के गांव गढ़ी पान्डेमें उस समय सनसनी फैल गई जब 9 वर्षीय काजल पुत्री देवेंद्र बघेल का शव बाजरे के खेत में गले में फंदा लगे मिला। सुबह बच्ची अपने पिता के साथ बकरी चराने खेत गई थी। कुछ देर बाद पिता देवेंद्र बघेल घर पर चाय पीने आ गए, लेकिन जब वापस खेत लौटे तो बेटी गायब मिली। परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन की तो बाजरे के खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची के शव को एटा रोड पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो शायद बच्ची को बचाया जा सकता था। मृतका के मामा मनीष कुमार का कहना है कि सुबह 7:30 बजे ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। बाद में जब ग्रामीणों ने रोड जाम किया, तभी पुलिस पहुंची और खेत में बच्ची का शव बरामद हुआ।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हालात काबू करने की कोशिश में जुटे हैं।