स्कूली बच्चों से भरी ईको गाड़ी ने खंभे में मारी टक्कर, लगातार दूसरे हादसे से उठ रहे सवाल।

पीलीभीत। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोपतपुर में स्कूली बच्चों से भरी ईको गाड़ी विजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारते हुए घर के चबूतरे तक पहुंच गई। जिससे विजली का खंभा भी टूटकर गिर गया साथ ही गृहस्वामी के घर को भी कुछ छति पहुची। इससे दो तीन दिन पहले भी ई रिक्शा में भरे स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो चुके थे जिसमें छोटे छोटे नौनिहालों को गंभीर चोट आई थी इसके वावजूद सतर्कता नही वरती गई और एक वार पुनः घटना घट गई। लोगों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग की शिथिलता के कारण यह घटना हुई है ।