हरदोई में बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद, दुकानदार ने महिला को जड़े थप्पड़, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम चौराहे पर मंगलवार की शाम उस समय हंगामा मच गया जब बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार और दंपत्ति के बीच विवाद हो गया। मामला उस समय गंभीर हो गया जब दुकानदार के बेटे ने मौके पर मौजूद महिला को थप्पड़ जड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दीपांशु बाजपेई अपनी पत्नी आरती बाजपेई के साथ मिठाई खरीदने के लिए डीएम चौराहे स्थित सांवरिया स्वीट हाउस पहुंचे थे। उन्होंने पास में स्थित त्रिवेदी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दी। इसी बात से नाराज दुकान मालिक राजेश त्रिवेदी ने उनकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। जब आरती बाजपेई ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।
इसी दौरान राजेश त्रिवेदी का बेटा जीवेश त्रिवेदी भी मौके पर आ गया और उसने आते ही आरती बाजपेई को थप्पड़ मार दिए। घटना के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने हंगामा किया। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जीवेश त्रिवेदी को हिरासत में ले लिया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कई दुकानदार फुटपाथ तक अपना सामान फैलाए रहते हैं, जिससे राहगीरों को दिक्कत होती है। इसी वजह से वाहन खड़े करने को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। लोगों ने प्रशासन से फुटपाथ खाली कराने और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।