सर्पदंश से 34 वर्षीय महिला की हुई मौत  

आलापुर (अंबेडकर नगर)// विकासखण्ड जहाँगीरगंज के देवरिया बुजुर्ग निवासी सविता मौर्या उम्र लगभग 34 वर्ष पत्नी अवधेश मौर्य की सर्पदंश से मृत्यु हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मालूम हो मंगलवार रात्रि लगभग 9:30 बजे सविता पानी पीने के लिए घर में लगे नल के पास गई थी जहां नल के पास छिपे जहरीले सांप ने सविता को डंस लिया। सांप काटने की जानकारी तुरन्त सविता ने अपने परिजनो को दी। आनन फानन मे सविता को बसखारी निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां पर सविता की गंभीर हालत देखकर डाक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां पर चिकित्सकों ने सविता को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के दो मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतका को एक पुत्री जिसकी उम्र 6 वर्ष तथा एक पुत्र जिसकी उम्र 6 महीने है। अस्पताल से ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।