हरदोई में 31 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा, बोले- मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज करेंगे

हरदोई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने की जबकि संचालन जिला मंत्री किसान चौरसिया ने किया।
धरने में उपाध्यक्ष आदेश प्रकाश शुक्ल, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, आय-व्यय निरीक्षक सतगुरु प्रसाद वर्मा, प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष डॉ. राजेश तिवारी समेत संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को संबोधित किया। वक्ताओं ने शिक्षकों की जनपदीय व प्रदेश स्तरीय समस्याओं को रखते हुए शासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
धरने में मुख्य रूप से शैक्षिक सत्यापन में विलंब, पदोन्नति, चयन व वेतनमान, विद्यालय प्रबंधकों की मनमानी पर रोक, पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, चिकित्सा सुविधा, स्थानांतरण नीति में संशोधन जैसी मांगें उठाई गईं।
संगठन ने कहा कि नई पेंशन योजना (NPS) शिक्षकों के हित में नहीं है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसके साथ ही आठवें वेतन आयोग का गठन, ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर 25 लाख करने, सेवा निवृत्ति लाभों के भुगतान समेत कुल 31 सूत्रीय मांग पत्र डीआईओएस के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।
धरने में जिलेभर से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।