कासगंज पुलिस का सख्त अभियान: अनाधिकृत वाहनों पर जुर्माना, सड़क सुरक्षा को लेकर चेतावनी

कासगंज। पुलिस प्रशासन ने शहर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सोरों गेट से गांधी मूर्ति चौराहे तक सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।

यातायात क्षेत्राधिकारी अमित कुमार और प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में चौकी इंचार्ज संजय कुमार और डेढ़ सेक्शन पीएसी की टीम ने शामिल होकर कुल 53 वाहनों का चालान काटा। इन वाहन चालकों से 26,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

पुलिस टीम ने सड़क किनारे सामान रखने वाले दुकानदारों और व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्हें स्पष्ट किया गया कि यदि भविष्य में भी सड़कों पर अवैध अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और गति सीमा का पालन करने समेत अन्य नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। कासगंज पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।