हरदोई में कलयुगी बेटे ने मां को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, शराब के लिए पैसे न देने पर की मारपीट

हरदोई। जनपद के पाली कस्बे में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को बेरहमी से पीट दिया। मोहल्ला सराय सैफ निवासी महिला रजनी को उसके बेटे मंजेश ने चप्पलों और लात-घूंसों से हमला कर घायल कर दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार रजनी के पांच बेटे हैं। उनमें से तीन की शादी हो चुकी है और उन्हें संपत्ति में हिस्सा देकर अलग कर दिया गया है। रजनी के साथ दो अविवाहित बेटे रहते हैं। पीड़िता ने बताया कि बेटा मंजेश शराब का आदी है और अक्सर पैसों की मांग करता है। शुक्रवार को जब मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे बेटे अनिल को भी मंजेश ने धमकी देकर भगा दिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
पीड़िता रजनी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और लोग मां के साथ हुई इस निर्मम घटना की निंदा कर रहे हैं। स्वजन के प्रति इस तरह का अमानवीय व्यवहार समाज के लिए शर्मनाक बताया जा रहा है।