अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई का जयंती समारोह आयोजित, राष्ट्रहित में उनके बलिदान को किया गया याद

कासगंज। गाँव बलवंतपुर स्थित वजीरपुर में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचंद वर्मा ने की। इस अवसर पर लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय राजपूत ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका रानी अवंतीबाई का संघर्ष किसी जाति विशेष के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के हित के लिए था।

उन्होंने जोर देकर कहा, "रानी अवंतीबाई के बलिदान को संकीर्ण जातीय दायरों में नहीं बाँधा जाना चाहिए। उन्होंने देश की आन-बान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।"

लायंस क्लब के अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि रानी अवंतीबाई का जीवन देशभक्ति और साहस की प्रेरणादायक गाथा है। भीमसेन ने उनके शौर्य को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की।

इस अवसर पर गिरिजा शंकर, देवेश राजपूत, हेम सिंह, ठाकुरदास फौजी, सत्येंद्र कुमार प्रधान, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कमल यादव, अखिलेश कुमार, सत्य प्रकाश, दौलत राम, ओम प्रकाश, भूदेव सिंह, किशन लाल, पन्नालाल, खूब सिंह, रोशन लाल, ओमवीर, रिंकू, विपिन कुमार, शिव सिंह, अनिल कुमार, मोहन राजपूत, मीना, रामदेवी, रिंकी, जावित्री, मोहनलाल, सत्यवान, देव सिंह, फूल सिंह और सुरेश चंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में रानी अवंतीबाई के राष्ट्रप्रेम और वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया।