हरदोई में मुर्गी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सरैया गांव में गुरूवार को मुर्गी को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। जानकारी के अनुसार, शाने अली मुर्गी पालता है, जो उसके सगे मामा मोहम्मद मियां के घर के आसपास चली जाती थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
एक पक्ष में सौकीन पुत्र मीनू, मोहम्मद मियां पुत्र मीनू और अयूब पुत्र अख्तर थे, जबकि दूसरे पक्ष में सानू पुत्र अयूब और शबाब शामिल थे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और लाठियां चलने लगीं। इस लाठीचार्ज में सानू और शबाब घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालते हुए घायलों को अस्पताल भेजा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।
सूचना पर पिहानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ हरियावां अजीत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच मारपीट स्पष्ट दिख रही है, लेकिन इसका चेहल्लुम के जुलूस से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।