महाग्यानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण — नशा एवं पॉलिथीन से आज़ादी, हर व्यक्ति 10 पेड़ लगाए: डॉ. पंकज कपूर”

?

महाग्यानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र, सेक्टर-26 पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री दलजीत सिंह जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं एनएफआई के अध्यक्ष तथा बरवाला इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज कपूर ने शिरकत की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कृष्ण कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं श्री सुनील दीवान, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब पंचकूला मिडटाउन उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरेक्टर पल्लवी, महासचिव रोटरैक्ट क्लब ऑफ पंचकूला ब्यूटीफुल तथा रोटरेक्टर युक्ति, तन्वी और प्रिया (एमआरएके) भी मौजूद रहीं।

अपने संबोधन में डॉ. पंकज कपूर ने कहा कि ?आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम नशे से आज़ादी पाएंगे, पॉलिथीन से आज़ादी पाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाए।?

श्री सुनील दीवान ने अपने संदेश में कहा ? ?देश की प्रगति में हर नागरिक का सक्रिय योगदान आवश्यक है, तभी सच्ची आज़ादी का अर्थ पूरा होगा।?

डॉ. पंकज कपूर ने इस प्रेरक आयोजन के लिए प्राचार्य श्री दलजीत सिंह जी तथा महाग्यानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र के सभी शिक्षकों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया और देशभक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।