श्री राम मंदिर परिक्रमा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ

श्री राम मंदिर परिक्रमा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पूजन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।पजन के पश्चात दोपहर में सभी के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई। शाम को 5 से 7 बजे के बीच भव्य आरती और पूजन का आयोजन किया गया, जिसने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

संपूर्ण सिटी निवासियों ने इस भव्य मंदिर की सराहना करते हुए इसकी सुंदरता और धार्मिक महत्व को सराहा। सभी ने श्री राम मंदिर परिक्रमा समिति का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न