भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र हुआ देशभक्ति मय, BSF ने निकाली तिरंगा यात्रा  ‎

भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बसे श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर सेक्टर में तैनात 118वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी शेखसरपाल से कार्यवाहक कमांडेंट रजनीश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी के निर्देशन में BSF अधिकारी और जवानों द्वारा भव्य बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ उपकमांडेंट नारायण लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया तो वहीं द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार नेगी के नेतृत्व में यह तिरंगा रैली गांव 9FA माझीवाला, रडेवाला, श्रीकरणपुर शहर के मुख्य मार्ग, BSF करणी माता मंदिर और बुर्जवाला होते हुए सीमा चौकी नग्गी पहुँची इस दौरान ग्रामवासियों और नगरवासियों ने "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" के गगनभेदी नारों के साथ पुष्प वर्षा से तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया, रडेवाला सड़क मार्ग स्थित पीर बाबा की दरगाह से पुलिस के CI रामप्रताप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस जवान भी रैली में शामिल हुए तो वहीं बाइक तिरंगा रैली सीमा चौकी नग्गी पहुँची जहाँ कार्यवाहक कमांडेंट रजनीश कुमार द्वारा इसका समापन किया गया। यात्रा समापन अवसर पर अपने संबोधन में कार्यवाहक कमांडेंट रजनीश कुमार ने कहा "तिरंगा केवल हमारे राष्ट्र का ध्वज नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है। इसे ऊँचा लहराना हर भारतीय का कर्तव्य है। आज की यह बाइक तिरंगा रैली न केवल देशभक्ति का संदेश देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सीमा पर तैनात जवानों से लेकर देश के हर नागरिक तक हम सभी एक सूत्र में बंधे है। जब तक तिरंगा हमारी साँसों में है तब तक देश की सीमाएँ सुरक्षित हैं।"

उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने, देश की एकता व अखंडता बनाए रखने और तिरंगे के मान-सम्मान को सदा कायम रखने का आह्वान किया।

इस तिरंगा रैली में सहायक कमांडेंट सीजू सी के साथ समस्त सीमा चौकी के कंपनी कमांडर एंव इंस्पेक्टर नरेश कुमार, अधीनस्थ अधिकारी और सीमा सुरक्षा बल के अन्य कार्मिक शामिल हुए।