बछगांव में हुआ विशाल लंबी कूद का आयोजन

फिरोजाबाद।रविवार को नारखी क्षेत्र के गांव बछगांव में रक्षाबंधन के पावन पर्व के शुभ अवसर पर लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गांव की चली आ रही रीति रिवाज को गांव के लोगों ले द्वारा जीवंत रखा जा रहा है रविवार को उसी शुभ अवसर पर बछगांव स्थिति माता कंकाली आश्रम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज और क्षेत्र के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया जिसमें प्रथम पुरस्कार आलोक कुमार को जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र दिवाकर की तरफ से साइकिल और सेला देकर सम्मानित किया वहीं द्वितीय पुरस्कार गगन प्रधान के द्वारा गुलशन कुमार को और तृतीय स्थान पर सचिन को पुरस्कार और सेला देकर सम्मानित किया वहीं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र दिवाकर ने फीता काटकर लंबी कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं में जोश और जुनून मिलता है। इस अवसर पर सौरभ गोस्वामी,राजेश प्रताप सिंह,राघवेन्द्र कुशवाह,हरिमोहन कुशवाह,कन्हैया कुशवाह, चंद्रप्रकाश बघेल,आबिद अली,रूपकिशोर कुशवाह, लाखन कुशवाह, विकास बघेल,मुकेश यादव एवं गांव और क्षेत्र के लोग रहे।

रिपोर्ट-बबलू फरमान फिरोजाबाद