राष्ट्रीय सचिव बने गौरव थतै, लक्ष्य फाउंडेशन क्रिकेट क्लब में खुशी की लहर

जयपुर ( राहुल कुमार वर्मा ) लक्ष्य फाउंडेशन क्रिकेट क्लब के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जब गौरव थतै को राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति न केवल उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता का सम्मान है, बल्कि क्लब के विकास के लिए नए युग की शुरुआत का संकेत भी है। गौरव थतै ने खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी नेतृत्व क्षमता, युवाओं को प्रोत्साहित करने का जज़्बा और खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में क्लब को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खत्री और क्लब के संरक्षक डॉ. नवनीत शर्मा, श्रीगंगानगर युवा जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा तथा हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष विशाल सागर ने गौरव थतै को विशेष बधाई दी है। वहीं क्लब की समस्त जिला कार्यकारिणी के मनीष कुमार शर्मा, लींस थामस, कुलदीप चोटियां, जगनदन सिंह, सुशील कुमार मित्तल, राकेश कुमार जोशी, आशीष सक्सेना, बलजीत सिंह, पवन चुग, विक्रांत खत्री, हार्दिक शर्मा, विशाल मुदगिल, साहिल बसंल, सुभाष चन्द्र, पवन कुमार गर्ग सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। क्लब को विश्वास है कि गौरव थतै अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाते हुए संगठनात्मक कौशल और खिलाड़ियों के प्रति समर्पण के साथ क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।