भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व, कस्बे में धूमधाम से मना रक्षा बंधन

जयपुर ( राहुल कुमार वर्मा ) उपखण्ड क्षेत्र सहित कस्बे में शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह त्योहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा ने उनके हाथ पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया था, तभी से यह परंपरा चली आ रही है।

सुबह से ही बाजारों में रौनक रही, बहनों ने भाईयों के लिए राखियां, मिठाइयां और उपहार खरीदे। दिनभर घर-घर राखी बांधने और मिठाई खिलाने का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। मौसम भी अनुकूल रहा, जिससे लोगों को सफर में कोई परेशानी नहीं हुई।

राजस्थान सरकार ने इस पर्व पर महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज बसों में दो दिन तक नि: शुल्क यात्रा की सौगात दी, जिसका लोगों ने उत्साहपूर्वक लाभ उठाया। पूरे कस्बे में रक्षा बंधन का उल्लास और भाईचारे की मिठास छाई रही।