राखी मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  मीरजापुर

पाल्क संस्था व रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के तत्वाधान में निःशुल्क राखी मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन गणेशगंज में किया गया जहाँ 60 प्रतिभागिओ ने प्रतिभाग किया और सबने एक से सुन्दर एक राखी बनायीं खास बात यह रही कि प्रतिभागिओ में किसी ने माचिस की तीली तो किसी ने पास्ता तो किसी ने शादी के कार्ड आदि से राखी बनायीं जिसके बाद कार्यक्रम की जज समाजसेवी रेनू, ज्योति, साक्षी ने बहुत मुश्किल से प्रथम स्थान पर मुस्कान सोनी, द्विर्तिय वेदिका साहू, तृतीय स्थान खुशी जायसवाल व चतुर्थ प्राशी के नाम की घोषणा की, सभी विजयी प्रतिभागिओ को कार्यक्रम की मुख्यअतिथि रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष सरीश सिंह व संजय सिंह गहरवार जी रहे जिन्होंने सभी विजयी प्रतिभागिओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया तथा सभी बच्चों को सात्वना उपहार दिया गया l कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब की ओर से मयंक गुप्ता जी, अध्यक्ष सत्यम गुप्ता, अभिनव, अश्वनी, दिमेंदर, शुभम, आदित्य, प्रियांशु व संस्था की ओर से अभिषेक साहू, प्रवीण मौर्या, पूर्णिमा गुप्ता, काजल गुप्ता, आर्य मोदनवाल आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में संस्था की सदस्य बिंदु रैदानी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया और बताया कि बच्चों द्वारा बनायीं गयी प्यारी राखी को पुलिस, डॉक्टर व प्रशासनिक लोगो को जो समाज सेवा में लगे रहते है उनको बाधी जाएगी l