76 वें राजस्थान राज्य वन महोत्सव एवं हरियाली तीज पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण-

राजस्थान प्रदेश के 76 वें राज्य वन महोत्सव एवं हरियाली तीज के पावन पर्व पर हरियालो राजस्थान व हरित राजस्थान के उद्देश्य से मीरज़ापुर आते समय ग्रैंड अनुकम्पा होटल एवं शूट्स ,जयपुर के पास औषधीय पौध इन्सुलिन का रोपण,राजस्थान ट्रैफिक पुलिस के मनोज कुमार सैनी के साथ व पत्नी विनीता सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
पौध रोपण के समय कल्लू राम मीणा, सिकयोरिटी गार्ड ,ग्रैंड अनुकम्पा टॉवर साथ मे थे।
साथ ही राजस्थान ट्रैफिक पुलिस के जवान मनोज कुमार सैनी को एक इन्सुलिन का पौध व एक हड़जोड़ का पौध भी लगाने हेतु दिया।
आज राजस्थान प्रदेश में प्रवास के अंतिम दिन वापसी के समय रेलवे स्टेशन जाने के पूर्व 27 जुलाई 2025 को 3680 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर, नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर, राष्ट्रीय,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर,जनपदीय समिति सदस्य,एक पेड़ मां के नाम 2.0" बृक्षा रोपण अभियान मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3680 वें दिन के क्रम में पुत्र अभिनव सिंह को मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर,अजमेर राजस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिग (बी.टेक.) प्रथम वर्ष में प्रवेश दिलाने के बाद वापसी के समय यह पौध रोपण किया गया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।