Chandauli News:असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का दो दिवसीय चंदौली दौरा: चकिया में स्मारक द्वार का करेंगे लोकार्पण,सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

Chandauli News:असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का दो दिवसीय चंदौली दौरा: चकिया में स्मारक द्वार का करेंगे लोकार्पण,सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।असम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 8 और 9 अगस्त 2025 को चंदौली जनपद के विशेष दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा ऐतिहासिक और भावनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस दौरान वे स्वतंत्रता सेनानी पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की स्मृति में निर्मित स्मारक द्वार का लोकार्पण करेंगे।राज्यपाल का यह दौरा न केवल ऐतिहासिक स्मृति को संजोएगा बल्कि जिले के लिए एक गौरव का अवसर भी होगा।

जिला प्रशासन ने इस वीवीआईपी आगमन को लेकर Z+ श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

*कार्यक्रम की रूपरेखा*
8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 12:30 बजे चकिया में पं. श्रीराम शर्मा आचार्य स्मारक द्वार का उद्घाटन,दोपहर 3:40 बजे गणपति बैंक्वेट हॉल में सम्मान एवं भोज कार्यक्रम, शाम 4:50 बजे श्री प्रदीप मौर्य के निवास पर शिष्टाचार भेंट वहीं 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को सुबह 10:00 बजे मुगलसराय में स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी लेंगे।

*सुरक्षा के कड़े इंतजाम*

राज्यपाल की सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय इंतज़ाम किए गए हैं।मुख्य मार्गों पर एस्कॉर्ट वाहन और पायलट कार के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी।कार्यक्रम स्थलों पर एंटी-सबोटाज जांच, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की व्यवस्था रहेगी।स्थानीय पुलिस, पीएसी और इंटेलिजेंस टीम संयुक्त रूप से सुरक्षा संचालन देखेंगी।मार्ग और कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी निगरानी और बैरिकेडिंग की जाएगी।पुलिस द्वारा वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा।


*राज्यपाल के साथ रहेंगे*
प्रथम महिला श्रीमती कुमुद देवी,एडीसी टू गवर्नर-असिस्टेंट कमांडेंट एन. तोम्बा सिंह,दो पारिवारिक सदस्य,जेसीओ-एडीसी -सूबेदार तारा चंद, एसएम,अन्य राजभवन स्टाफ