Chandauli News:जब विधायक को अपनी बात सुनने के लिए महिला ने कहा- हे प्रधान जी.....तब प्रभारी मंत्री जी को करना पड़ा हस्तक्षेप,बोल उठे-अरे यह प्रधान जी नहीं विधायक जी हैं.......

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण) एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने नियामताबाद ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित बहादुरपुर और रतनपुर क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने बहादुरपुर के कंपोजिट विद्यालय में स्थापित बाढ़ राहत चौकी में आश्रय ले रहे लगभग 291 पीड़ितों से मुलाकात की और उनके हालचाल जाना। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का भी वितरण किया।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में भोजन, दवा, साफ-सफाई और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था में कोई कमी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ प्रभावित पशुओं के लिए भी सुरक्षित स्थानों पर चारा और पानी की उचित व्यवस्था की जाए। बाढ़ राहत चौकी में रह रहे लोगों से बातचीत में उन्होंने सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिविर में भोजन, पानी और दवा की व्यवस्था संतोषजनक है। इस दौरान मंत्री जी ने राहत सामग्री का वितरण भी किया।प्रभारी मंत्री ने घोषणा की कि बाढ़ में जिन लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें चिह्नित कर शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। रतनपुर क्षेत्र में बाढ़ राहत चौकी स्थापित करने की मांग पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर बाढ़ पीड़ितों की सेवा करना हम सबका दायित्व है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, पीडी डीआरडीए बीबी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

*जब विधायक को महिला ने प्रधान जी कहा........*

बाढ प्रभावित पडाव के पास रतनपुर गांव में प्रभारी मंत्री का काफिला पहुंचा हुआ था। कुछ लोगों के घर पानी में डूबे हुए थे। सामान्य तौर से जनप्रतिनिधि क्षेत्र में या तो कम जाते है। या जाते भी है तो कुछ लोगों से ही मिलकर लौट आते है। ऐसे में कभी कभी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की स्थिति गडबड हो जाती है। इसी तरह प्रभारी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक रमेश जायसवाल भी थे। रतनपुर गांव में वह लोगों की भीड को देखकर मुखर हुए।तभी एक महिला जो शायद उन्हें पहचान नहीं पायी। अपनी बात सुनाने के लिए कही हे प्रधान जी।तब तक मंत्री बोल उठे। अरे यह प्रधान जी नहीं बल्कि विधायक जी है।