इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता अभियान

इज्जतनगर मंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 स्वच्छता अभियान को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता अभियान का प्रथम चरणनुक्कड़ नाटकों का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, इज्जतनगर द्वारा किया गयाl 1 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ प्रथम चरण के पांचवे दिन 05 अगस्त, 2025 को स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन इज्जतनगर मण्डल पर किया गया।

इसी क्रम में आज काठगोदाम एवं काशीपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त काशीपुर रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।इसी क्रम में काठगोदाम डिपो पर मैकेनिकल विभाग द्वारा श्रमदान कर परिसर की सफाई एवं कचरा निस्तारण किया गया। मंडल के विभिन्ऩ रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ संबंधी पैम्पलेट का वितरण रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में कर यात्रियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया।