सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों पर उमड़ी शिवभक्तों की अपार भीड़।

*सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों पर उमड़ी शिवभक्तों की अपार भीड़।*


*।। 🌆 सिटी अपडेट न्यूज.।।*


जलेसर/एटा:

जलेसर तहसील क्षेत्र में सावन मास के अंतिम अंतिम सोमवार को शिवालयों पर उमड़ी भक्तों की अपार भीड़, पटना पक्षी विहार में मेले का आयोजन किया गया और वहीं दूसरी तरफ जलेसर नगर स्थित चिंता हरण महादेव मंदिर एवं कोतवाली जलेसर के सामने बने नए महादेव मंदिर में भी आकर्षक सजावट के साथ महा रुद्राभिषेक एवं 56 भोग का आयोजन किया गया।
सावन माह के अंतिम सोमवार को प्रातः काल से ही शिवालयों पर भक्तों का सैलाब उमडने लगा। हर हर महादेव के नारे की गूंज सुनाई पड़ने लगी। पटना पक्षी विहार स्थित पूर्ण इक्षेश्वर महादेव मंदिर पर दर्जनों कावड़ियों ने सोरोंजी गंगा घाट से लाकर कावर चढ़ाई। शिव भक्तों का सैलाब दोपहर के बाद तक उमड़ता रहा। वही चिंता हरण महादेव मंदिर एवं पौराणिक शिव मंदिर बारह सैनी बगीची? बलकेश्वर महादेव मंदिर हथोड़ा गोपेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों पर दोपहर बाद तक शिव भक्तों का सैलाब उमडता रहा।
पटना पक्षी विहार चिंता हरण महादेव मंदिर शिव मंदिर किला पर प्रसाद वितरण कराया गया। जलेसर तहसील क्षेत्र में पटना पक्षी विहार स्थित पूर्ण इक्षेश्वर महादेव मंदिर पर सबसे ज्यादा शिवभक्तों की भीड़ दिखाई दी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी शिवालयों में भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहा।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।