Chandauli News:चकिया पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मां, पत्नी और बेटियों से की मुलाकात, बोले, हत्यारे को मिलेगी सख्त सजा, परिवार के साथ हर कदम पर है खड़ी है सरकार 

संतोष की यादों से भरा घर, हर कोना बोल रहा था उसकी कहानी? और हर आंख थी नम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्य के छोटे भाई संतोष कुमार मौर्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई नृशंस हत्या के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चकिया क्षेत्र के तिलौरी गांव पहुंचे। वहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया और मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जैसे ही डिप्टी सीएम घर के भीतर पहुंचे, संतोष की पत्नी ज्योति देवी, मां सावित्री देवी, बेटियां सोनम व श्रेया और बेटा शुभम उन्हें देख कर फफक पड़े। परिजनों की इस अवस्था को देख स्वयं डिप्टी सीएम भी भावुक हो उठे। उन्होंने परिजनों को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का दुःख नहीं, बल्कि पूरे समाज की पीड़ा और आक्रोश है। सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी। उत्तर प्रदेश की धरती पर अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

बता दें कि 5 जुलाई को संतोष मौर्य की उनके ही दुकान के बाहर जयप्रकाश जायसवाल द्वारा अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या से क्षेत्र में भारी आक्रोश है।घटना के तुरंत बाद डिप्टी सीएम ने फोन पर परिजनों से बात की थी और जल्द मिलने का आश्वासन दिया था,जिसे उन्होंने शनिवार को निभाया।

इस अवसर पर भाजपा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह व कैलाश आचार्य, प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख प्रवीण सिंह कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव, भाजपा महामंत्री उमाशंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।