पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, डेडबॉडी लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण।

*पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, डेडबॉडी लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण।*

*लड़की भगा ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दर्दनाक मौत।*
__________________________________
*मृतक के शरीर पर पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के मृतक के शरीर पर दर्जनों गंभीर चोट के निशान*
___________________________________
*मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया पीट- पीट कर हत्या करने का आरोप*
____________________________________
*🌆 सिटी अपडेट न्यूज:*
____________________________________

एटा। थाना निधौली कलां क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला खरैटी उर्फ चंद्रभानपुर थाना निधौली कला एटा के निवासी युवक सत्यवीर सिंह पुत्र मोहर सिंह को थाना पुलिस द्वारा उसी गांव की रहने वाली एक लड़की को गायव होने के आधार पर पिछले दिन पकड़ कर थाना में लाया गया जहां पर पुलिस ने युवक की भारी मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल होगया। लोगों ने बताया है कि बाद में युवक ने पुलिस से भयभीत होकर फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक मरणासन्न होगया, तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया, पुलिस पिटाई से हुए बेदम युवक की बाद में मौत होगई। पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने की खवर जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साये सैकड़ों महिला पुरुषों ने मृतक युवक की लाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के कार्यालय पर लाकर रख दी और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे।

इस घटना के संबंध में एसएसपी एटा ने मीडिया को बताया है कि मृतक युवक को थाना से एक वकील की सुपुर्दगी में छोड़ दिया गया था। जिसने बाद में आत्म हत्या करली,फिर भी पुलिस द्वारा मृतक की पिटाई के संबंध में जांच कराई जारही है, फिलहाल पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन भेजने की कार्यवाही की गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार मृतक के शरीर पर पुलिस द्वारा की गई भारी पिटाई के गहरे- गहरे निशान स्वयं देखे गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे लोधी समाज के नेता रामसेवक पहलवान ने पुलिस द्वारा युवक की पिटाई से हुई हत्या की गहरी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की है। इस घटना को लेकर मृतक पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम गृह से बाहर जीटी रोड पर भी जाम लगा दिया था जो बाद में पुलिस के समझाने से खोल दिया गया।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।