मेरेंगो एशिया और मेटिस द मेडिसिटी ने मिलाया हाथ, संयुक्त रूप से संचालित करेंगे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

चंदौली/वाराणसी। हेल्थ सेक्टर में एक बड़ा बदलाव करते हुए Merengo Asia Hospitalऔर Metis the city Hospitalने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। दोनों प्रतिष्ठित संस्थान अब मिलकर संयुक्त सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल द मेटिस का संचालन करेंगे। इस अस्पताल का उद्देश्य अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों और वैश्विक स्तर की सेवा प्रदान करना है।

मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल जो पहले से क्षेत्र में अपनी विश्वसनीय चिकित्सा सेवा के लिए जाना जाता है, अब मेरेंगो एशिया की विशेषज्ञता और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवा के नए आयाम स्थापित करने को तैयार है।

इस नई साझेदारी की जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी गई, जिसमें दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह अस्पताल उच्चस्तरीय कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, महिला रोग, बाल चिकित्सा और क्रिटिकल केयर जैसी सुविधाओं से लैस होगा।