Chandauli News:भाजपा नेता के भाई की हत्या पर शोक जताने चंदौली आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,इतने अगस्त को करेंगे कई अहम बैठकें

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।जिले में हाल ही में पिछले महीने हुई सनसनीखेज हत्या के बाद सियासी हलचल तेज हो गई थी। आगामी 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चंदौली पहुंचेंगे। उनका यह दौरा न सिर्फ शोक संवेदना के उद्देश्य से है, बल्कि पार्टी और प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चकिया क्षेत्र के तिलौरी गांव में भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. प्रदीप मौर्य के आवास पर पहुंचेंगे। बीते माह डॉ. प्रदीप कुमार मौर्य के छोटे भाई संतोष मौर्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल था। डिप्टी सीएम पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेंगे और कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा भी दिला सकते हैं।

*वन विभाग गेस्ट हाउस में होगा राजनीतिक संवाद*
डिप्टी सीएम का कार्यक्रम चंदौली में सुबह से ही तय है। वह सबसे पहले वन विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।इस दौरान आगामी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा संभव है।राजनीतिक संवाद के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें चंदौली जिले के विकास कार्यों, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा।

डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। चकिया क्षेत्र के सोनहुल स्थित सीआरपीएफ कैंप में हेलीपैड निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण और रिहर्सल किया जा रहा है।

*राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से अहम दौरा*
यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं बल्कि राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा संगठन जहां एक ओर अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा दिखना चाहता है, वहीं डिप्टी सीएम का यह दौरा कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।