पत्रकार श्याम सिंह सांखला का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं जनहितकारी सोच के लिए पहचाने जाने वाले श्याम सिंह सांखला का जन्मदिन गुरुवार को नसीराबाद कोर्ट परिसर में आत्मीयता, सादगी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नसीराबाद पत्रकार संघ, भाजपा मंडल नसीराबाद अध्यक्ष, पदाधिकारी, और नगर के अनेक गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने श्याम सिंह सांखला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन, दीर्घायु और पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय रहने की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग समारोह से हुई, जिसमें उपस्थित सभी साथियों ने तालियों की गूंज के बीच उनका सम्मान किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्याम सिंह सांखला निष्पक्ष, सजग और जिम्मेदार पत्रकारिता के प्रतीक हैं, जो वर्षों से समाज के मूल मुद्दों को बेबाकी से उठाते आ रहे हैं। उनकी लेखनी आमजन की आवाज़ बनकर व्यवस्था के सामने सवाल खड़े करती है और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामयी बना दिया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण सौहार्द और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा, जिसमें पत्रकारिता, समाज और व्यक्तिगत संबंधों के बीच सशक्त संवाद देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि श्याम सिंह सांखला जैसे पत्रकार समाज के लिए एक आदर्श हैं, जिनकी निष्ठा, स्पष्ट दृष्टिकोण और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।