नसीराबाद में जैन महिला महास‌मिति ने धूमधाम से मनाया निर्वाण महोत्सव

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) श्री दिगम्बर जैन महिला महास?मिति नसीराबाद द्वारा 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव (मोहा सप्तमी पर्व) भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर समिति द्वारा उपवास करने वाले बच्चों के लिए कई विशेष धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बच्चों को पर्व से जुड़ी प्रेरणादायक कथा LED के माध्यम से चित्र रूप में दिखाई गई। साथ ही उन्हें सम्मेद शिखर जी की वर्चुअल यात्रा भी करवाई गई, जिससे बच्चों को आध्यात्मिक अनुभव की अनूठी अनुभूति प्राप्त हुई। इसके पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू अर्पित किए।

धार्मिक वातावरण को और भी रोचक बनाने हेतु बच्चों के लिए विशेष धार्मिक गेम्स आयोजित किए गए। बच्चों की सहभागिता और उत्साहवर्धन हेतु उन्हें निधि जौरिया द्वारा सुंदर उपहार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में प्रीति सेठी (अध्यक्ष), दीपा बिलाला, अनीता सोगाणी, अनीता सोनी, ललिता बाकलीवाल, दिवा बिलाला, सोनम सेठी, वीना गदिया, निधि जौरिया, प्रियंका अजमेरा, सोनू सोनी सहित अनेक गणमान्य महिलाएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम ने बच्चों और उपस्थितजनों को जैन धर्म की गरिमा, संस्कार और निर्वाण पर्व की महिमा से अवगत कराया।