लायंस लेडी क्लब वंदे मातरम द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन

कासगंज। शहर के लायंस क्लब वंदे मातरम की लायंस लेडीज़ द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लायंस लेडीज़ ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस लेडीज़ नीलम गुप्ता, प्रियंका बिरला, सीमा चतुर्वेदी, दीप्ति माहेश्वरी और शीतल महेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नदरई गेट स्थित होटल जेडी मराठा में आयोजित इस कार्यक्रम में लायंस लेडीज़ ने ड्रेस कोड के अनुसार हरी साड़ी और पारंपरिक श्रृंगार के साथ शिरकत की।

कार्यक्रम में महिलाओं ने राधा-कृष्ण की झाँकियाँ प्रस्तुत कीं, शिव-पार्वती नृत्य किया तथा सावन के गीत और कजरी गायन जैसे मनोहारी प्रदर्शन किए। इसके अलावा, लायंस लेडीज़ द्वारा नृत्य, हाउजी गेम, कैटवॉक और अंताक्षरी जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। तीजक्वीन प्रतियोगिता में अंशुल गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर नीलम गुप्ता, प्रियंका बिरला, शशि बार्ष्णेय, निशा गुप्ता, अनीता बार्ष्णेय, ज्योति गुप्ता, हीरा बार्ष्णेय, दीप्ति माहेश्वरी, रिशु अग्रवाल, मनीषा बार्ष्णेय, गौरी गुप्ता, समीक्षा बार्ष्णेय, दीपा गुप्ता, ज्योति शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, रेनू महेश्वरी, प्रीति शर्मा, शीतल माहेश्वरी, पूनम बार्ष्णेय, अर्चना गुप्ता, प्रतिभा सौम्य बार्ष्णेय, सिंधु शर्मा, गीता बार्ष्णेय, बेबी बार्ष्णेय, रुचि बार्ष्णेय, नेहा बार्ष्णेय, रेनू सक्सेना, सीमा चतुर्वेदी, संगीता शर्मा और हिमांशी बार्ष्णेय सहित अनेक महिलाएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर हरियाली तीज के पर्व को यादगार बनाया।