Chandauli News:प्रीति शर्मा की नवाचार शिक्षण पद्धति से निखर रही छात्र-छात्राओं की प्रतिभा: अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी चमक चुका है नाम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।पीएम श्री कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय चंदौली की सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रीति शर्मा अपने रचनात्मक और अभिनव शिक्षण तरीकों के लिए जानी जाती हैं। उनकी कक्षा में पढ़ाई सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध प्रकार की गतिविधियाँ करवाती हैं, जिससे शिक्षण प्रक्रिया रोचक, जीवंत और प्रभावी बन जाती है।

प्रीति शर्मा द्वारा कक्षा में पपेट मेकिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जीव-जंतुओं के चित्रों के माध्यम से नाम और उनकी विशेषताओं की जानकारी दी जाती है। इस प्रक्रिया में बच्चे अभिनय के माध्यम से भी अपनी कल्पनाशीलता और आत्मविश्वास को प्रकट करते हैं। साथ ही, मेमोरी गेम और आईक्यू टेस्ट के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता और स्मरण शक्ति को भी विकसित किया जाता है।पोषण जागरूकता के उद्देश्य से उन्होंने मौसमी फल और सब्जियों से संबंधित कुकिंग एक्टिविटी भी वह आयोजित कर चुकी हैं।जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त कक्षा में कविता, कहानियाँ, नृत्य और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ भी नियमित रूप से कराई जाती हैं।प्रीति शर्मा के इन प्रयासों से न सिर्फ बच्चे बल्कि उनके अभिभावक भी अत्यंत संतुष्ट हैं। उनकी मेहनत का प्रतिफल यह रहा कि विद्यालय के बच्चों ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ही, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी सदर एवं एसडीएम सदर द्वारा पूर्व में कई अहम से सम्मानित भी किया जा चुका है।प्रीति शर्मा की समर्पित शिक्षण शैली आज शिक्षकों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन चुकी है।