मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद ने किया पीडीए पाठशाला का आयोजन

बरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में बरेली जिले में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद ने भी पीडीए पाठशाला का आयोजन करते हुए लगभग 30 बच्चों को प्रतिदिन पीएफ पाठशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का फैसला लिया है एजाज अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 5000 से ज्यादा स्कूलों को मर्ज करने का सरकार ने जो फैसला लिया है वह जनहित में ठीक नहीं है गरीब परिवार के बच्चे सरकारी संस्थानों में पड़कर देश के विभिन्न पदों पर नौकरियां कर रहे हैं सरकार ने स्कूल को बंद करके बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया है साथी बताया कि सरकार का जितना ध्यान मधुशाला खोलने पर है उतना ध्यान अगर पाठशाला खोलने पर दे दे तो देश का युवा शिक्षित हो जाएगा और देश में अपना अहम योगदान प्रदान करेगा लेकिन सरकार है कि स्कूलों को खोलने के बजाय बंद करने का काम कर रही है जिसे हम पुरजोर विरोध करते हैं और हर क्षेत्र में पीडीए पाठशाला खोलकर वंचित वर्गों के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करेंगे एजाज अहमद ने संकल्प लिया है कि उनके आसपास समाज में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा वह अपने आस पास के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करेंगे