बिजली के स्मार्ट मीटरों के खिलाफ कांग्रेस का जबरदस्त रोष जुलूस और प्रदर्शन


ड्रग्स से बढ़ते अपराधोंभाजपा सरकार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन


श्रीगंगानगर, जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को श्रीगंगानगर में रोष जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसजन एच ब्लॉक स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए और संतोषी माता मंदिर मार्केट, मटका चौक, रविंद्र पथ, गोल बाजार, गुरुद्वारा सिंह सभा रोड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे।कांग्रेस जनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिला कलेक्ट्रेट पर संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कहा कि श्रीगंगानगर में नशाखोरी और तस्करी से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और बेरोजगारी के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक जयदीप बिहाणी ने वायदा किया था कि 100 दिन में नशा और नशा तस्करों को खत्म कर दिया जाएगा लेकिन नशाखोरी कई गुना बढ़ गई है।इसी कारण न केवल युवा पीढ़ी नशे की जकड़न में फंसकर बे मौत मर रही है बल्कि शहर में लूटपाट,छीना-झपटी, चोरी और हत्या जैसी संगीत वारदातों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक अभी 100 दिन में नशा और नशाखोरी को खत्म कर दे तो लोग अमन चैन से जी सकें,गे नहीं तो हालात बद् से बद्तर हो जाएंगे।
राज्य की भाजपा सरकार पर कानून-व्यवस्था की विफलता, अनियमित परिसीमन, जनप्रतिनिधियों के निलंबन, स्मार्ट मीटर से आर्थिक बोझ, स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही, नशाखोरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में बलात्कार, लूटपाट, डकैती और बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ गया है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी है। नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन में नियमों की अनदेखी और जनभावनाओं का अनादर हो रहा है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों का निलंबन और जिला परिषद् चुनावों को टालना लोकतंत्र पर प्रहार है। स्मार्ट मीटरों से 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं पर 8 हजार रुपये प्रति मीटर का बोझ पड़ रहा है, जिससे बिजली बिल बेतहाशा बढ़ रहे हैं। सरकार जल्दी ही स्मार्ट मीटर को कीपैड पर देगी इसे लोगों की दुश्वारियां बढ़ेगी। नो भाजपा की स्मार्ट लूट बताया।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और आरजीएचएस योजनाओं में जटिल नियमों से 38 लाख लाभार्थियों को इलाज में कठिनाई हो रही है। कांग्रेस ने मांग की कि सरकार इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करे। जुलूस में पूर्व विधायक सोनादेवी बावरी,
जिला उपाध्यक्ष भीमराज डाबी, संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल झोरड़, देहात ब्लॉक अध्यक्ष श्याम पुन्यानी,जिला महासचिव एडवोकेट अजय गौड, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री नमिता सेठी, रायसिंहनगर पंचायत समिति उप प्रधान संतोष बिश्नोई, देहात उपाध्यक्ष दीपक कुमार, पार्षद राजविंदर,हरीश अरोड़ा काकू,
महासचिव जसमीतसिंह, सुरेंद्र पारीक, पूर्व सरपंच बलराज सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी देहात मदनलाल भाटिया, पूर्व संगठन महासचिव देहात कालूराम मेघवाल,बलराज पब्बी एडवोकेट,
महासचिव तेजपाल नायक, महामंत्री डॉ बलदेव बवेजा, मंडल अध्यक्ष रोशन चौहान अशोक डागला, मन्नू लूना, सुभाष संगवाल, अनिल शर्मा, ब्लॉक संगठन महामंत्री मनोज भिड़ासरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई, कोषाध्यक्ष नरेश सेतिया, श्रीकरनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बलकरणसिंह बराड़, जिला सचिव राकेश शर्मा पदमपुर, ब्लाक महासचिव गौरव शर्मा, सरपंच संदीपसिंह, महासचिव इंजीनियर लालचंद नायक, शैक्षिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोहनलाल, महासचिव सुखराम जोईया, ब्लाक महासचिव जाफर शरीफ,जिला परिषद डायरेक्टर प्रतिनिधि मीरा बहादुरचंद, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राधा नायक, यूथ कांग्रेस महासचिव अंकुर बजाज, सरपंच संदीप नाथ, देहात ब्लाक महासचिव भंवरलाल कनवाडिया, इंटक नेत्री मधु सोनी, जिला महामंत्री शंकर असवाल, कृष्ण स्याग, विक्रम स्वामी ,महेश जसूजा, पार्षद धर्मपाल श्योराण,इंटक नेता हरनेकसिंह चंदी, अब्बास अली, मुकेश कुमार मिड्डा, अली अब्बास, पूर्व सरपंच चाननराम मेघवाल, हुकमाराम सुथार देहात कांग्रेस,ब्लॉक सचिव कुलविंदरसिंह, , जिला परिषद सदस्य बालकरण बराड़, पूर्व सरपंच राजकुमार मिड्ढा,मोहम्मद तालिब, जिला सचिव अमरसिंह, जिला परिषद डायरेक्टर दुलाराम इंदलिया, प्रिंस प्रहलाद सुथार,हरीश जसूजा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला महामंत्री अल्पसंख्यक श्रीगंगानगर ब्लॉक अध्यक्ष सुमन कुमारी, सुमन मान, ओमप्रकाश आचार्य, डॉ दीपक चौधरी,पवन गौतम,तेजवीर पंचायत समिति डायरेक्टर राजसिंह, ईशा मान, बग्गासिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ नेता विनोद राठौर, जिला सचिव सुधीर मोर,शहर उपाध्यक्ष सरजीतसिंह फगोडिया,शेराराम बागड़ी श्रीकरनपुर,उत्तमाराम नायक, सचिव पंकज शर्मा,सोशल मीडिया प्रभारी भूपेंद्र मिड्ढा,देहात सचिव अजय कुमार एडवोकेट, बनवारीलाल, जतिन शर्मा, परविंदरसिंह, हंपी मिड्ढा,गोल्डीसिंह, राज मनचंदा, चिमनलाल,राजकुमार, गोपीराम, लक्ष्मण नायक, अमित भाटी, सोमपाल, विक्रम उपाध्याय, देवेंद्रकुमार हरजिंदरसिंह, सुरजीतसिंह, सचिव संजय शर्मा,छमिंदरसिंह,देशराज, किशोरीलाल,रूपेंद्रसिंह, बृजलाल लावा, बलजीत बेदी, ताज खान, तेजू मुखिया, राजकुमार सिरोही,नारायण महेंद्रा, रवि स्वामी, शंकर स्वामी अशोक आहूजा, नरेंद्र, प्रमोदकुमार, सुशील चावला, रज़ा अब्बास नकवी, लखविंदरसिंह, महेंद्र मेहता, सोहनलाल नायक, अजय राजपूत, रामचंद्र मजोका, सुनील कुमार, कृष्णचंद्र, गोपालसिंह टक्कर, कुलदीपसिंह, भीमसेन, विशंभर असवाल और शुभम शर्मा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और नारेबाजी की।