श्रीगंगानगर, हरियाली तीज के..."> श्रीगंगानगर, हरियाली तीज के..."> श्रीगंगानगर, हरियाली तीज के...">

हरियाली तीज पर जिले में अनेक जगह ग्रामीणों के सहयोग से पौधारोपण


श्रीगंगानगर, हरियाली तीज के अवसर पर �जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान� मुख्य समारोह विधायक जयदीप बिहाणी व गुरवीर बराड़ के सानिध्य में एक एफ गांव में सघन पौधारोपण के साथ जिले भर के कार्यक्रमों का आगाज किया गया।

जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर�जिलेभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। वन विभाग द्वारा 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय पर चक 1 एफ छोटी, सूरतगढ-पदमपुर बाइपास स्थित नगर विकास न्यास एसटीपी के पीछे किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण करते हुए रोपे गए पौधों की सार-संभाल का संकल्प भी लिया। जिले में समस्त उपखंड स्तर पर भी आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया।
�जिला स्तरीय वन महोत्सव में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में गंगानगर �जयदीप बिहाणी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री की प्रेरणा से हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर प्रदेश और जिले को हरित बनाएं। उन्होंने जिले की जनता से बढ़-चढ़ कर पौधारोपण अभियान में शामिल होने और रोपे गये पौधों की सार-संभाल करने का आह्वान भी किया। श्री बिहाणी ने कहा कि जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान आरंभ कर मां और पेड़ों की महत्ता को उल्लेखित किया है, उसी तरह हमें पेड़-पौधों की सेवा-सुरक्षा करनी होगी।
�सादुलशहर विधायक �गुरवीर सिंह बराड़ ने भी एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान को सरकार का महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए कहा कि ऐसे अभियानों के बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कम बारिश की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को आधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करते हुए उनकी देखभाल करनी होगी।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी हॉस्पिटल, जल संसाधन विभाग की ओर से शिवपुर हैड, द क्लब ऑफ़ यूथ स्प्रिट की ओर से हिंदुमलकोट, फतूही, वाई फिरकेशन क्षेत्र में महिला, पुरुष, बच्चों और बुजुर्गों के साथ-साथ ग्रामीणों के सहयोग से सघन पौधारोपण किया गया।
�जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैक्स केयर हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण कर सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़कर कार्य करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, डॉ. मुकेश मेहता, डॉ. राकेश छाबड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।
�शिवपुर हैड पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, श्रीमती स्वाति गुप्ता, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, श्री अनिल कलवानिया सहित अन्य मौजूद रहे।
�कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो रही है, उसके निस्तारण के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाते हुए उनकी सार-संभल करनी होगी। पर्यावरण संरक्षण के बिना इन चुनौतियों से निपटना आसान नहीं है।
�इस अवसर पर अतिथियों और उपस्थितियों द्वारा उत्साहपूर्वक शिवपुर हैड पर पौधारोपण किया गया। इसके पश्चात जिला कलक्टर द्वारा फतूही गांव में पहुंचकर द क्लब ऑफ़ यूथ स्प्रिट की ओर से लगाए गए सघन पौधारोपण और जंगल का भी अवलोकन किया गया। क्लब और ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है।
�श्री धीरज चावला ने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर जल संसाधन विभाग की ओर से शिवपुर हैड और द क्लब ऑफ़ यूथ स्प्रिट की ओर से हिंदुमलकोट, फतूही, वाई फिरकेशन क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी संख्या में सघन पौधारोपण किया गया। द क्लब ऑफ़ यूथ स्पिरिट फतूही सदस्यों के अनुसार 2024 तक 9 सघन वन के रूप में 40000 वृक्ष को पेड़ में बदल चुके हैं। क्लब ने पौधारोपण की शुरुआत 2018 और सघन वन लगाने की शुरुआत 2019 में की।�