बरसाती पानी से निजात दिलाने के लिए नालों से  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

श्रीगंगानगर शहर में बरसात के दौरान पानी भराव की समस्या से आमजन को राहत दिलाने के लिए विधायक जयदीप बिहानी ने सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन के साथ मिलकर प्रमुख नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम की शुरुआत कर दी है।इस अभियान की शुरुआत भगत सिंह चौक से की गई, जो बीरबल चौक होते हुए गौशाला रोड और आगे सरकारी अस्पताल तक चलेगा। इस मार्ग पर जहां-जहां नालों के ऊपर लोगों ने अवैध निर्माण या अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें हटाया जाएगा ताकि बरसाती पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके।
विधायक जयदीप ने कहा कि नालों पर अतिक्रमण के कारण हर बार बारिश में पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब किसी भी कीमत पर यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना किसी दबाव के, सभी अवैध कब्जों को हटाया जाए।
नगर परिषद के अधिकारी, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों को भी अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील की गई है।इस अभियान को लेकर शहरवासियों में उम्मीद जगी है कि अब बरसात के दिनों में उन्हें जलजमाव और उससे होने वाली परेशानियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी। नालों से अतिक्रमण हटाने का अभियान अब नालों से गाद निकलने का अभियान बनता जा रहा है