यात्री सामानों की चोरी करने वाले आदतन अपराधी को RPF ने किया गिरफ्तार

यात्री सामानों की चोरी करने वाले आदतन अपराधी को RPF ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर सीआईबी गोंदिया के प्रधान आरक्षक बबलू कोरचाम एवं मण्डल टास्क टीम तथा गोंदिया पोस्ट की संयुक्त टीम द्वारा गोंदिया स्टेशन में रात्रि गुप्त निगरानी के दौरान गाड़ी 18238 के समय 05.03 बजे पीएफ न.04 पर आगमन के समय एक संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी से उतरते दिखाई दिया, जिसे पूछने पर टाल मटोल जवाब दिया। नाम पूछने पर -संजय गोविंदराव ढोने उम्र-56 वर्ष, निवासी-प्लॉट न.92 बंधु नगर झिंगाबाई टाकरी थाना-मानकापुर, जिला नागपुर बताया। उसके पास रखे नीले रंग के बैग जिसमे धारीवाल लिखा था, जिसे चेक करने पर एक टैब काले रंग जिसमे जियो का सिम न.9356929825 तथा मोबाइल चार्जर ब्लूटूथ एक टीटी का डीसी बुक मिला जिस पर लिखे न. 9022933421 पर संपर्क करने से बताया कि वह मनीष कुमार हेड टीटीई नागपुर का होना बताया तथा यह बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2025 को गाड़ी 12589 गोरखपुर एक्सप्रेस में इटारसी से नागपुर तक ड्यूटी के दौरान पांढुर्णा स्टेशन के पास उसका नीले रंग बैग जिसमें धारीवाल लिखा है जिसमें ड्यूटी का काले रंग का एच एच टी टैब कीमत 9000/ जिसमे जियो सिम 9356929825 ,चार्जर कीमत 1000/ , ब्लू टूथ कीमत 1000/ नगद 600/ बैग कीमत 900/ ,डी सी बुक और ईएफटी बुक , ड्यूटी कार्ड कोट बैच चोरी हो गया था। उक्त संबंध में जीआरपी नागपुर में एफआईआर कराना बताया जिस पर जी आर पी नागपुर से समन्वय करने पर बताएं कि घटना स्थल जीआरपी अमला का क्षेत्राधिकार होने के कारण 0379/25 में ट्रांसफर किया गया है।

उक्त जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को उक्त सामान सहित कुल कीमत 12500/जी आर पी आमला को सुपूर्द करने पर उक्त आरोपी को दर्ज अप. क्र. 142 /2025 धारा 305(2) बी एन एस दिनांक 25 जुलाई मामले में सलंग्न किया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ आमला स्टेशन में 02 चोरी के अपराध (1) जीआरपी इटारसी में 04 चोरी के अपराध (2) नागपुर शहर में 09 चोरी के मामले दर्ज हैं ।