लबिलासपुर स्टेशन पर वेंडिंग मशीन अब हर वक्त खानपान सेवा को तैयार...

लबिलासपुर स्टेशन पर वेंडिंग मशीन अब हर वक्त खानपान सेवा को तैयार...

रेल यात्रा के दौरान अचानक भूख लग जाए या गर्मी में एक कोल्ड ड्रिंक पीने की इच्छा हो अब बिलासपुर स्टेशन पर इसका समाधान बेहद आसान हो गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए बिलासपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्नैक्स वेंडिंग मशीन लगाई है जहां से यात्री खुद से कोल्डड्रिंक, चिप्स, बिस्किट और अन्य पैक्ड स्नैक्स बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं।

इस वेंडिंग मशीन की सबसे खास बात है यह बेहद साफ और तेज है । बिना किसी दुकान या काउंटर पर जाए, बस स्क्रीन पर आइटम चुनिए, यूपीआई या क्यूआर कोड से पेमेंट कीजिए और आपका स्नैक्स मशीन से बाहर आ जाएगा।

लाइन लगने से मिलेगी मुक्ति

इस वेंडिंग मशीन से यात्रियों को लंबी लाइनें या छुट्टे पैसे की झंझट नहीं रहेगी । वहीं ट्रेन छूटने की चिंता से भी छुटकारा पाने का ये एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है। मशीन 24 घंटे चालू रहती है, यानी चाहे रात का सफर हो या दोपहर की चिलचिलाती गर्मीज़रूरत पड़ने पर यह मशीन हमेशा तैयार है।

कैसे करें इस्तेमाल?

1. मशीन के पास जाएं (यह प्लेटफॉर्म पर आसानी से दिख जाती है) ।

2. टच स्क्रीन से अपनी पसंद की चीज़ चुनें ? कोक, पेप्सी, कुरकुरे, बिस्किट आदि।

3. भुगतान करें यूपीआई, क्यूआर या कार्ड से।

4. कुछ सेकंड में ही आपकी चीज़ मशीन से बाहर आ जाएगी।

5. पैकेट का कचरा पास ही लगे डस्टबिन में डालना न भूलें।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

कई यात्रियों ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि अब छोटे-छोटे सामान के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ता । एक यात्री ने मुस्कुराते हुए कहा, "ट्रेन के इंतज़ार के दौरान ठंडी कोक मिल जाए, वो भी बिना लाइन के? इससे अच्छी बात क्या हो सकती है !"

छोटी मशीन, बड़ा बदलाव

तेज़ और आसान सेवा

डिजिटल पेमेंट की सुविधा

24x7 उपलब्ध

स्टेशन पर सफाई और अनुशासन को बढ़ावा

भीड़ और दुकानों की झंझट से मुक्ति

अगली बार जब आप बिलासपुर स्टेशन पर हों और कुछ खाने-पीने का मन करे, तो इस नई वेंडिंग मशीन से एक बार ज़रूर आज़माइए । न आपको ज़्यादा समय लगेगा, न परेशानी होगी और सफर बन जाएगा थोड़ा और बेहतर।