दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सुरक्षा की नई पहल - 1052 कोचों में लगाए जा रहे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सुरक्षा की नई पहल - 1052 कोचों में लगाए जा रहे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे ।

सुरक्षित और स्मार्ट रेलवे के विजन की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रभावी पहल ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार तकनीकी उन्नयन और नवाचार की दिशा में कार्य कर रहा है । इसी क्रम में एक महत्त्वपूर्ण पहल के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 1052 यात्री कोचों में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित तथा भरोसेमंद बनाया जा सके ।

यह पहल माननीय प्रधानमंत्री के सुरक्षित और स्मार्ट रेलवे विजन के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत भारतीय रेलवे का तेज़ी से आधुनिकीकरण किया जा रहा है । हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा पूरे देश में 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की घोषणा की गई है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगाए जा रहे ये कैमरे कोचों के प्रमुख हिस्सों जैसे कि प्रवेश एवं निकास द्वारों के पास निगरानी के उद्देश्य से इंस्टॉल किए जा रहे हैं । आरक्षित कोचों में 4 और अनारक्षित कोचों में 6 कैमरे लगाए जा रहे हैं । इंस्टॉलेशन के दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया है कि यात्रियों की निजता बनी रहे और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ हो ।

रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों का चयन करें, जो कि स्पष्ट वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर सकें और कम रोशनी में भी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करें । साथ ही उन्होंने इंडियाएआई मिशन के तहत कैमरों से प्राप्त डेटा के विश्लेषण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग की संभावनाओं को भी गंभीरता से तलाशने का सुझाव दिया है ।

यह पहल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें प्रत्येक रेलयात्रा को केवल सुविधाजनक ही नहीं, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और आधुनिक बनाने का सतत प्रयास किया जा रहा है ।