पुरैना से रवाना हुई द्वितीय तूफानी डाक कांवड़ यात्रा ग्रामीणों ने पूजा अर्चना के बाद जत्थे को झंडी दिखाकर किया रवाना।

द्वितीय तूफानी डाक कांवड़ यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना।
गांव पुरैना कछला से गंगाजल भरकर पुरैना शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए द्वितीय तूफानी डाक कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों के जत्थे को मेवाराम, रामेश्वर दयाल, राजेन्द्र प्रसाद कुंवर पाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर ओमपाल गंगवार ने सभी शिवभक्तों को शिव पटका पहनाकर स्वागत किया कांवड़ यात्रा के संचालक कपिल भोले, सहायक ओमपाल भोले, संजय भोले, ज्ञान प्रकाश भोले, मनोज भोले, विनोद भोले,राजू भोले, महंत प्रेमपाल आचार्य सहित तमाम शिवभक्त कछला गंगा जल लेने रवाना हुए।