चौकी इंचार्ज धर्मपाल के तबादले पर क्षेत्रीय लोगों ने दी भावभीनी विदाई

पूरनपुर,पीलीभीत।थाना सेहरामऊ उत्तरी की चौकी सुल्तानपुर में तैनात चौकी इंचार्ज धर्मपाल के स्थानांतरण के उपरांत विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों, पत्रकारों तथा पुलिस कर्मचारियों ने माला पहनाकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।विदाई समारोह में थाना प्रभारी संजय कुमार, उपनिरीक्षक तेज प्रताप मिश्रा, अनूप मिश्रा, जितेंद्र यादव, रतन दीप,मुकेश शुक्ला,पिंकू भारती, वीर सिंह, श्रीपाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने चौकी इंचार्ज धर्मपाल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि धर्मपाल ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के साथ आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित किया। अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं