ज्ञान सागर समाधि स्थल पर गूंजा हरियाली का संदेश, महिला महासमिति ने संभाली संरक्षण की जिम्मेदारी

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद शहर मेंपर्यावरण संरक्षण के संदेश को मजबूत करने के लिए श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति के तत्वावधान में शनिवार को ज्ञान सागर समाधि स्थल पर पौधारोपण और गमलों का रोपण किया गया।

महिला महासमिति की अध्यक्ष प्रीति सेठी ने टीम के साथ मिलकर पौधे लगाए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर दीपा बिलाला, अनिता सोगाणी, संगीता पाटनी, प्रेरणा सोनी, सोनू सोनी, मेनका गोधा, बीना गदिया, विधि बड़जात्या सहित जैन समाज की कई सम्मानित महिलाएं उपस्थित रहीं।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हर नागरिक को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।