इसौली बिजलीघर पर बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय किसानों का धरना प्रदर्शन जारी।*

*इसौली बिजलीघर पर बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय किसानों का धरना प्रदर्शन जारी।*

एटा/जलेसर: तहसील क्षेत्र अंतर्गत विद्युत उपकेन्द्र इसौली पर विद्युत कटौती को लेकर क्षेत्रीय किसानों द्वारा आज दोपहर ग्यारह बजे से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। क्षेत्रीय किसानों में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर आक्रोश है। विद्युत कटौती को लेकर बहुत बड़ी संख्या में दर्जनों गांवों के किसान इसौली बिजली घर पर डेरा डाले हुए हैं। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।एसडीओ जलेसर अजीत कुमार उपाध्याय और जूनियर इंजीनियर विशाल गिरी मौके पर मौजूद हैं।क्षेत्रीय किसानों ने बिजली कटौती को लेकर भारी नाराज़गी जताई है। किसानों की धान की फसल सूखने के कगार पर है। क्षेत्रीय किसान राम गोपाल उर्फ़ लक्की ने आरोप लगाया है कि एसडीओ जलेसर अजीत कुमार उपाध्याय और जूनियर इंजीनियर विशाल गिरी ने विद्युत भार वृद्धि हेतु जयपुर से मंगाए गए ट्रांसफार्मर में 20 लाख रुपए की रिश्वत भी ली गई है। यह आरोप कितने सच हैं कितने झूठ हैं यह तो जांच का विषय है। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच अभी थोड़ी देर पहले भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के एटा जिला अध्यक्ष हर्ष बृजवासी भी बिजली घर इसौली पर हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। अभी किसानों और एसडीओ के बीच वार्ता चल रही है। अब देखना यह होगा कि किसानों को समझाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में विद्युत विभाग के अधिकारी कब तक सफल होते हैं यह तो आगामी समय ही बताएगा। मौके पर सकरौली थाना प्रभारी नीतू माहेश्वरी के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से दिनेश सिंह परमार, राम गोपाल सिंह लकी, सतीश, कुमार, राजकुमार, हरिभान सिंह, रवेन्द्र सिंह, नौबत सिंह, रंजीत सिंह, गौतम सिंह एवम् सैकड़ों क्षेत्रीय किसानों की मौजूदगी रही।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।