भाजपा विधायक ने झंडा दिखाकर हरिद्वार के लिए कांवड़ यात्रियों को किया रवाना।

*भाजपा विधायक ने झंडा दिखाकर हरिद्वार के लिए कांवड़ यात्रियों को किया रवाना।*

जलेसर/एटा। जलेसर विधानसभा क्षेत्र के गांव मुड़समां से हरिद्वार के लिए गंगाजल लेने के लिए कांवड़ यात्रियों का काफिला रवाना हुआ है। हरिद्वार जा रही कावड़ यात्रा को जलेसर भाजपा विधायक ने भोलेनाथ की झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जलेसर विधायक संजीव दिवाकर के साथ पूर्व रेलवे सदस्य भारत सरकार एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा एडवोकेट रमेश पाल सिंह रामू जी, भाजपा युवा नेता विजय प्रताप सिंह एवं अन्य कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कावड़ियों के काफ़िले को पुष्पवर्षा कर हरिद्वार के लिए रवाना किया है। कावड़ यात्रा में शामिल सैकड़ों कावड़ियों को हरिद्वार से गंगाजल भरकर लाने और अपने गंतव्य तक पहुंच भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने की शुभकामनाएं दीं गई हैं। श्रावण मास के दौरान तीसरे सोमवार को भोलेनाथ का गंगाभिषेक करने के लिए जलेसर तहसील क्षेत्र से हज़ारों शिवभक्त कावड़िए बड़े हर्षोल्लास के साथ गंगाजल लेने सोरों जी और हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं और पूरे जनपद में हर सड़क चौराहों पर शिवभक्तों की गूंज दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कांवड़ यात्रियों की धूम है और शासन प्रशासन द्वारा शिवभक्त कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनपद एटा के हर चौराहे पर कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।