पीलीभीत में सीडीपीओ का बाल पुष्टाहार कार्यालय है या बर्थडे पार्टी का मानाने बाला होटल। कार्यालय में मनाई गयी बर्थडे पार्टी। सीडीपीओ मरौरी अनीता चौधरी ने मीडिया को देख दी अपनी सफाई,हमने क्य

राजेश गुप्ता पीलीभीत

पीलीभीत में सीडीपीओ का बाल पुष्टाहार कार्यालय है या बर्थडे पार्टी का मानाने बाला होटल।

कार्यालय में मनाई गयी बर्थडे पार्टी।

सीडीपीओ मरौरी अनीता चौधरी ने मीडिया को देख दी अपनी सफाई,हमने क्या गलत किया।

अधिकारियों के दफ्तर में इससे पहले भी हो चुकी है बर्थडे पार्टीयां,पहले भी सुर्खियों में रह चुकी है सीडीपीओ।


आजकल सरकारी दफ्तरों में सरकारी काम तो हो नहीं पा रहा है बल्कि बर्थडे पार्टी मनाना आम हो गया है।ऐसा ही एक मामला जनपद पीलीभीत के मरौरी की प्रभारी सीडीपीओ अनीता चौधरी के कार्यालय से प्रकाश में आया है जहाँ आंगनबाड़ी पुष्टाहार ग्रह में आंगनवाड़ी कि अधिकारियों ने मिलकर कार्यालय को बैलून से सजावट कर बर्थडे पार्टी को मनाया है।
बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मरौरी सीडीपीओ सफाई देती हुई नजर आ रही है,आखिर कार सरकारी भवन में इस तरह से जन्मदिन कैसे मनाया गया। वायरल हो रही बर्थडे पार्टी की तस्वीरें किसी हाल या रेस्टोरेंट की नही बल्कि सरकारी कार्यालय बाल पुष्टाहार भवन के सीडीपीओ कार्यालय की है,यहां बसंतापुर की आगनबाड़ी कार्यकर्ती का जन्मदिन मनाते हुए बर्थडे का केक काटा गया और गुब्बारे लगाकर उसे गिफ्ट देकर जन्मदिन मनाया गया।मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सरकारी भवन में मनाए गए जन्मोत्सव को लेकर सीडीपीओ अनीता चौधरी के द्वारा सफाई देते हुए कहा है मैंने अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था जिसके फोटो फेसबुक पर अपलोड किए थे उसको देखकर आंगनबाड़ी ने हमसे कहा था।सरप्राइज देने के लिए हमने उसका जन्मदिन मनाया है।हम सब आंगनबाड़ियों का जन्म उत्सव इसी तरह से मनाते हैं, आंगनबाड़ी ने हमसे रिक्वेस्ट की थी यहां पर हमारा जन्मदिन मनाया जाए तो हम लोगों ने बना दिया तो क्या गलत किया।
वही सीडीपीओ अनीता चौधरी के द्वारा जानकारी देते हुए आगे बताया कार्यालय परिसर में अर्शी प्राइवेट युवती के अलावा कुल चार लोगों का जन्मदिन मनाया गया है। और 4:00 केक काटा गया है।बहीं अब सोचने वाली बात है की सरकारी कार्यालयों का बंद होने का समय शाम 5:00 बजे तक का होता है।इससे पहले भी प्रशासनिक दफ्तरों में भी जन्मदिवस मनाने की पार्टीयां मनाने की वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें प्रभारी सीडीपीओ काफी चर्चा में रही थी।