पीलीभीत जनपद के अमरिया के कल्याणपुर चक्रतीर्थ में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर मैं तैनात एएनएम सहित कर्मचारी मिले गायब,मरीज हुए परेशान। सरकार की योजना का लग रहा पलीता।

राजेश गुप्ता पीलीभीत

पीलीभीत जनपद के अमरिया के कल्याणपुर चक्रतीर्थ में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर मैं तैनात एएनएम सहित कर्मचारी मिले गायब,मरीज हुए परेशान।

सरकार की योजना का लग रहा पलीता।

पीलीभीत जनपद में अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर चक्रतीर्थ में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तो खुला हुआ मिला,मगर वहां पर तैनात सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारी गायब मिले।आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आने वाले मरीज को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला और वह परेशान देखे गए वही बताया गया है आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी मनमानी तरीके से आते हैं।उपरोक्त प्रकरण पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनिकेत गंगवार से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया है मामला संज्ञान में आया है कार्रवाई की जाएगी।