पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी के कारण अमरिया में खुल रहे हैं बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध अस्पताल और लैब इस तरह के अस्पतालों में होती है मरीजों की मौतें। अमरिया में प्रयासहॉस्पिटल,ला

राजेश गुप्ता पीलीभीत

पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी के कारण अमरिया में खुल रहे हैं बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध अस्पताल और लैब

इस तरह के अस्पतालों में होती है मरीजों की मौतें।

अमरिया में प्रयासहॉस्पिटल,लाइफ लाइन हॉस्पिटल,मैक्स हॉस्पिटल के नाम से भी खुले हुए हैं बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल।

मानक विहीन इन अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कारवाई आखिर कब होगी।

उत्तर प्रदेश की जनपद पीलीभीत में सरकारी अस्पतालों में हजारों की संख्या में मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं मगर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों की अस्पताल में भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है।इसी का फायदा उठाकर स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना अनुभव के मानक विहीन तमाम अस्पताल और पैथोलॉजी लैब व जिले में खुल गए है,बहीं आए दिन इन अवैध अस्पतालों में मरीजों के इलाज में बरती जा रहीं लापरवाही के चलते मरीजों की मौत हो जाने की सूचनायें भी मिलती रहती हैं।
अस्पतालों में लग रही भीड़ एवं परेशानियों से बचने के लिए मरीज एवं उनके तीमारदार जनपद में खुले अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के इन अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं।बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों के संचालक भी अधिकारियों को मोटी देकर अवैध रूप से अपना अस्पताल खोले हुए हैं।बात अगर की जाए तो कस्बा जहानाबाद में भी अवैध रूप से कई अस्पताल खुले हुए हैं और अमरिया में तो इसकी भरमार है।जानकारी के अनुसार अमरिया में लाइफलाइन हॉस्पिटल प्रयास हॉस्पिटल एवं मैक्स हॉस्पिटल खुले हुए हैं।सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है अभी तक इनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है,और जब मरीज इनकी यहां पहुंचते हैं तो यह बाहर से झोलाछाप प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज करा रहे हैं,कभी-कभी तो इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से मरीज की मौत भी हो जाती है।अभी हाल में ही इसी तरह से जहानाबाद क्षेत्र के एक अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई थी। अब सोचने की बात यह है की सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है और जनपद में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के लिए अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन खोले हुए हैं।आखिर मरीज की मौत होने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करता है,पहले से इन अवैध रूप से खुले अस्पतालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है यह सोचने का विषय है।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया प्रभारी अनिकेत गंगवार के द्वारा बताया गया है इस तरह के अस्पताल खोले जाने की सूचना लगातार मिल रही है जल्द ही इन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।