विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन: छात्राओं को कानूनी जागरूकता एवं नशा मुक्ति का संदेश

कासगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित किया गया।

विजय कुमार, अपर जिला जज और सचिव ने छात्राओं को पीसी-पीएनडीटी कानून के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कानून भ्रूण के लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बनाया गया है। इस कानून के तहत डॉक्टरों के लिए सख्त सजा का प्रावधान है।

कार्यक्रम में नशे के खतरों के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्राओं को तंबाकू, ड्रग्स और शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।

अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व पर भी बात की।

स्कूल की प्रधानाचार्या सोमवती शर्मा और अन्य शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। यह शिविर छात्राओं के लिए उपयोगी रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करेगा।